दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में आज आरएसएस और मुसलमानों एक बड़ी मीटिंग हुई। इस मीटिंग में संघ प्रमुख मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबले, कृष्ण गोपाल, इंद्रेश कुमार और राम लाल सहित आरएसएस के शीर्ष नेतृत्व ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों के साथ बातचीत की
‘इस मीटिंग में 60 इमाम, मुफ्ती एवं मदरसों के मोहतमिम (कुलपति) मौजूद थे। यह बैठक करीब साढ़े तीन घंटे चली और इसमें मुसलमानों से जुड़े प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई और यह सहमति बनी कि संवाद का यह सिलसिला बरकरार रहेगा। आरएसएस ने बैठक को ‘‘सकारात्मक’’ बताया और कहा कि यह समाज के सभी वर्गों के साथ व्यापक संवाद की ‘‘निरंतर प्रक्रिया’’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यह है कि देश के हित में सभी लोग मिलकर कैसे काम कर सकते हैं। संघ के राष्ट्रीय प्रचार एवं मीडिया विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर बताते हैं कि , ‘‘यह समाज के सभी वर्गों के साथ व्यापक संवाद की एक सतत प्रक्रिया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि देश हित में सभी लोग मिलकर कैसे काम कर सकें। आज की चर्चा भी सकारात्मक रही।’’
#maharashtranews #bjp #narendramodi #amitshah #mumbainews #therajneeti #waqfamendmentbill #waqfbill #rahulgandhi #bulldozer #jagdeepdhankhar #supremecourt #justiceshekharyadav #dattatreyahosabale #brgavai #dattatreyahosabale #rss